एटीएम पर नहीं दिख रही सुरक्षा व्यवस्था
फोटो नं. 21 कैप्सन-एटीएम का हाल प्रतिनिधि, कटिहारराष्ट्रीयकृत बैंकों ने उपभोक्ताओं को रुपये निकासी के लिए एटीएम की सुविधा दी गयी, लेकिन यह व्यवस्था असुरक्षित व निगरानी विहीन स्थिति में किसी तरह काम कर रहा है. मंगल बाजार स्थित स्टेट बैंक एवं यूनाइटेड बैंक की दो अलग एटीएम केंद्र स्थापित है. इसकी स्थिति काफी खराब […]
फोटो नं. 21 कैप्सन-एटीएम का हाल प्रतिनिधि, कटिहारराष्ट्रीयकृत बैंकों ने उपभोक्ताओं को रुपये निकासी के लिए एटीएम की सुविधा दी गयी, लेकिन यह व्यवस्था असुरक्षित व निगरानी विहीन स्थिति में किसी तरह काम कर रहा है. मंगल बाजार स्थित स्टेट बैंक एवं यूनाइटेड बैंक की दो अलग एटीएम केंद्र स्थापित है. इसकी स्थिति काफी खराब व असुरक्षित है. कोई केंद्र तो बिल्कुल बेपरदा है, तो काई आधा बंद और आधा खुला. ऐसी स्थिति में बैंक खाताधारी अपना पैसा खुलेआम अपना कोड नंबर उपयोग करना मजबूरी बनी हुई है, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरे से खाली नहीं है. जब आधे बंद एवं आधे खुले केंद्र की स्थिति भी असुरक्षित ही कहा जा सकता है. इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. ऐसी स्थिति में कोई भी खाताधारी कभी भी लूट सकते हैं. जबकि केंद्रों पर कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं है.