सड़क हादसे में दो गंभीर
प्रतिनिधि, कटिहारआदर्श ग्राम यादव टोली और कुरसेला चौक के बीच एनएच-31 पर सोमवार देर शाम ट्रक के पलटी खाने से दो गंभीर रूप से घालय हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से थाना पुलिस के अनि एसबी राय ने घायलों को उपचार के लिये पीएचसी पहुंचाया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को […]
प्रतिनिधि, कटिहारआदर्श ग्राम यादव टोली और कुरसेला चौक के बीच एनएच-31 पर सोमवार देर शाम ट्रक के पलटी खाने से दो गंभीर रूप से घालय हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से थाना पुलिस के अनि एसबी राय ने घायलों को उपचार के लिये पीएचसी पहुंचाया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. घायलों में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के खलासी मांगन रविदास (15) भागलपुर जिले के पीरपैंती कपबन्ना ग्राम निवासी और थाना क्षेत्र के कुरसेला बस्ती का पशुपालक चुन्ना कुमार यादव (22) शामिल हैं. दोनों घायलों की गंभीर स्थिति बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि गिट्टी लदा ट्रक कुरसेला की ओर आ रहा है. ट्रक संतुलन खोकर सड़क किनारे पलटी खा गयी. अचानक ट्रक के पलटी खाने से वहां मौजूद पशुपालक दुर्घटना के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल ट्रक के खलासी को बाये हाथ पर और पशुपालक को सिर व पांव में चोट के साथ गहरा जख्म हुआ है.