20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 2.5 किलो गांजा व 59 हजार नकदी के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

मंगलवार की रात बारसोई नगर पंचायत क्षेत्र के एक दुकान में छापेमारी कर किया बारामद

बारसोई . गुप्त सूचना के आधार पर बारसोई पुलिस ने मंगलवार की रात बारसोई नगर पंचायत क्षेत्र के एक दुकान में छापेमारी कर बिक्री के लिए रखे गांजा, गांजा भरा हुआ सिगरेट तथा नकदी के साथ तस्कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के डॉ तनवीर हामिद के क्लीनिक के समीप एक दुकान में बारसोई अंचलाधिकारी श्यामसुंदर साह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दुकानदार तस्कर सलीम का 32 वर्षीय पुत्र सैयद को गिरफ्तार किया गया है. उसके दुकान से बिक्री के लिए रखें लगभग ढाई किलो गांजा तथा गांजा भरे 217 सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थ बरामद किया गया है. जिसे जब्त कर लिया गया है. तस्कर दुकानदार सैयद पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार कटिहार. एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनिया रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर एक शराब तस्कर को साढ़े चार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस ने मनिया रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर सचिन कुमार पिता सुनील प्रसाद सिंह, नगहर थाना नवगछिया, जिला भागलपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर के पास से साढ़े चार लीटर विदेशी शराब बरामद कर उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें