16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के मुल्तान से 20 साइबर ठग आरोपितों की करते थे मदद

साइबर अपराधियों का पाकिस्तान कनेक्शन मामले में पुलिस कर रही जांच

कटिहार. साइबर अपराधियों का पाकिस्तान कनेक्शन कई मामलों में सामने आये है. साइबर थाना में दर्ज कांड में साइबर थाना पुलिस ने पटना कदम कुआं थाना में छापेमारी कर छठी फेल साइबर अपराधी को उसके महिला सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया था. छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपित के पाकिस्तान कनेक्शन सामने आये. इसमें उन आरोपितों के पाकिस्तान के मुल्तान में बैठे 20 साइबर अपराधियों की मदद से पांच माह में तकरीबन पांच करोड़ रुपये हवाला एवं सीडीएम के माध्यम से विभिन्न बैंक के खाता में जमा कराया गया है. इसमें देश के साइबर अपराधी को 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था. यहां के लोगों के सारी डिटेल, खाता नंबर सहित अन्य जानकारियां पाकिस्तान में बैठे अपराधियों को भेजता है. व्हाट्सएप चैट के माध्यम से देश में बैठे साइबर ठग पाकिस्तान भेजा करता था. एक कमरे में ही धाराये थे नौ साइबर अपराधी, इन अपराधियों का भी था पाकिस्तान व अरब कनेक्शन सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित एक फ्लैट में पिछले साल चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से सहायक थाना पुलिस ने छापेमारी कर नौ साइबर ठग गिरफ्तार किया था. इसमें कटिहार, नवादा, जामताड़ा, चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यह सभी अपराधी कॉल सेंटर संचालित कर करोड रुपये की ठगी देश के विभिन्न राज्यों में की थी. इन अपराधियों का भी पाकिस्तान एवं अरब कंट्री कनेक्शन सामने आया था. इसके अलावा फलका सहित जिले के विभिन्न इलाकों में घटित साइबर अपराधियों का पाकिस्तान से कनेक्शन मिला है. आधार कार्ड, थंब निशान, बैंक खाता नंबर के आधार पर करता था अवैध निकासी कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली से गिरफ्तार साजन कुमार के पास से साइबर थाना पुलिस ने दर्जनों आधार कार्ड, विभिन्न बैंक के खाता नंबर, थंब निशान के दस्तावेज व थंब मशीन, बायोमेट्रिक मशीन बरामद कर जब जांच किया तो यह बात सामने आयी कि वह करोड़ों की हेराफेरी भोले वाले ग्रामीण लोगों से कर करोड़ रुपये अर्जित की है. यहां तक की साइबर अपराधी महंगे गाड़ियों का भी शौक रखा था. जिस कारण कई गाड़ी भी उसके पास से बरामद की गयी. इस मामले में भी अपराधी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया था. न्यूड वीडियो बनाकर साइबर एसपी बनकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी सोशल मीडिया ऐप से लड़कियों और महिलाओं का मोबाइल नंबर निकाल कर साइबर एसपी बनकर कॉल करता था. उन्हें डराता था कि तुम्हारा न्यूड और अश्लील वीडियो फोटो वायरल हो रहा है. एफआइआर नहीं होने देना चाहती हो तो मुझसे बात करो. पीड़िता डर जाती और वीडियो कॉल पर बात करने को मजबूर हो जाती. इस दौरान अश्लील वीडियो और फोटो बना लेता था और फिर उससे पैसे वसूलता था. कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी निवासी शम्श तबरेज को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह महिलाओं, युवती व नाबालिग का न्यूड वीडियो बनाकर उसे मोटी रकम ब्लैकमेलिंग के तौर पर वसूलता था. साथ ही अपराधी उससे न्यूड वीडियो कॉलिंग के माध्यम लोगों को फांस कर उसे ब्लैकमेलिंग भी करता था. इस अपराधी का भी पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें