गंगा सफाई की दी गयी जानकारी

फोटो नं. 35 कैप्सन – उपस्थित साधु-संतप्रतिनिधि, मनिहारी,निर्मल गंगा जन अभियान के तहत मनिहारी रथ आने को लेकर गायत्री परिवार की ओर से कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीपीएसपी उच्च विद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल भवन में हवन, दीप-यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शांतिकुंज हरिद्वार से निर्मल गंगा जन रथ के साथ आये साधु-संतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:03 PM

फोटो नं. 35 कैप्सन – उपस्थित साधु-संतप्रतिनिधि, मनिहारी,निर्मल गंगा जन अभियान के तहत मनिहारी रथ आने को लेकर गायत्री परिवार की ओर से कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीपीएसपी उच्च विद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल भवन में हवन, दीप-यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शांतिकुंज हरिद्वार से निर्मल गंगा जन रथ के साथ आये साधु-संतों ने प्रवचन भी दिया. प्रवचन के मौके पर भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. प्रवचन व प्रोजेक्टर के माध्यम से गंगा नदी को गंदगी से बचाने की जानकारी दी गयी. इसके साथ-साथ गंगा नदी की साफ-सफाई करने की अपील भी गयी. बुधवार को मुजवर में भी कई कार्यक्रम का आयोजन रथ आगमन को लेकर किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार के बद्री साह, विमलेंदू शेखर सिंह, नित्यानंद चौधरी, संस्था नयी किरण के सचिव मनोज गुप्ता, आशीष यादव, योगेंद्र ठाकुर, मुकेश झा, पुरुषोत्तम यादव, अशोक पोद्दार, मदन सिंह, आहुति कुमारी, साधना सिंह, ब्रज नारायण पांडेय आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version