पान विक्रेताओं ने किया गुटखा का बहिष्कार

फोटो नं. 4 कैप्सन-गुटखा के विराध में निकाला जुलूस. प्रतिनिधि, कटिहारमद्यपान निषेध दिवस पर बुधवार को पान विक्रेता जागरण मंच के द्वारा गुटखा दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुटखा दहन कार्यक्रम के माध्यम मंच ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक सूत्री मांग जिला पदाधिकारी को सौंपा. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मंच के मुख्य संरक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:03 PM

फोटो नं. 4 कैप्सन-गुटखा के विराध में निकाला जुलूस. प्रतिनिधि, कटिहारमद्यपान निषेध दिवस पर बुधवार को पान विक्रेता जागरण मंच के द्वारा गुटखा दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुटखा दहन कार्यक्रम के माध्यम मंच ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक सूत्री मांग जिला पदाधिकारी को सौंपा. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मंच के मुख्य संरक्षक राजेश गुरनानी ने डीएम को सौंपे मांग पत्र का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने जरदा, पान मसाला, सुगंधित सुपारी, तंबाकू आदि के निर्माण, भंडारण, परिवहन, प्रदर्शन व बिक्री पर एक वर्ष के लिए रोक लगा दी है. मंच सरकार के इस फैसले का समर्थन करती है. लेकिन दूसरी ओर तंबाकू की खेती पर प्रतिबंध नहीं है. देशी एवं विदेशी शराब, ताड़ी, बीड़ी आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इसलिए पान दुकानदारों का यह मंच मद्यपान निषेध दिवस पर गुटखा का पूर्णत: बहिष्कार करते हुए सिर्फ इतना चाहते हैं कि सभी हानिकारक चीजों को तत्काल रोक लगायी जाये अथवा इन सभी चीजों में स्तरीय भेद न करते हुए क्रमिक व चरणबद्ध रूप रूप से आमलोगों को जागरूक करते हुए प्रतिबंध लगाया जाये. श्री गुरनानी ने कहा कि इन सभी हानिकारक चीजों को रच विवेक इस्तेमाल के आधार पर मुक्त कर दिया जाये. गुटखा दहन कार्यक्रम में मंच के नेता राज कुमार जायसवाल, राज कुमार पासवान, शंभु कुमार चौधरी, दिनेश दास, अरुण कुमार, गौचन शर्मा, महेंद्र चौरसिया, जमाल, निरंजन गुप्ता, रिजवी, विनोद, शिव नारायण चौरसिया, आलम, महेंद्र भगत आदि ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम नगर निगम कार्यालय के सामने किया गया.

Next Article

Exit mobile version