चंद्रमोहन सिंह व मो जाकिर जदयू से निलंबित
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगा जदयू : डॉ उदय शंकरफोटो नं. 6 कैप्सन-मौके पर उपस्थित जदयू जिला अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारजदयू की एक बैठक बुधवार को मिरचाईबाड़ी स्थित सर्किट हाउस में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू ग्रामीण जिलाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री सह जिला संगठन प्रभारी […]
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगा जदयू : डॉ उदय शंकरफोटो नं. 6 कैप्सन-मौके पर उपस्थित जदयू जिला अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारजदयू की एक बैठक बुधवार को मिरचाईबाड़ी स्थित सर्किट हाउस में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू ग्रामीण जिलाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री सह जिला संगठन प्रभारी डॉ उदय शंकर प्रजापति ने बताया कि पार्टी कार्यक्रम में अनुशासनहीनता एवं दल विरोधी गतिविधि में संलिप्तता के कारण पार्टी के बरारी प्रखंड के कार्यकारिणी सदस्य चंद्रमोहन सिंह एवं मनिहारी रसूलपुर के मो जाकिर को तीन वर्षों के लिए पद एवं सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के विगत कार्यक्रमों में लगातार विरोधी तेवर दिखाने एवं पार्टी के कार्यक्रमों में बाधा पहुंचाने तथा पार्टी संविधान के विरुद्ध आचरण के लिए निलंबित किया गया है. इस मौके पर जदयू ग्रामीण जिलाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश ठाकुर, सेवादल जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिला महासचिव प्रमोद राय, प्रभाकर कर्ण, हीरालाल राही, फैयाज खान, आशीष बलिदानी, प्रमोद राय आदि उपस्थित थे.