बिजली सुविधा नहीं रहने से लोग परेशान
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन पंचायत के ग्राम सिंहपुर-टांगी, शिकारपुर, पेलापुर, लिलजी, मरिया, बसनघो, हरनाथपुर आदि गांव में बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण आज भी ढिबरी युग में जी रहे हैं. उक्त बातें पंचायत के मुखिया मासेरा खातून ने कही. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत उक्त गांवों को जोरा जाना […]
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन पंचायत के ग्राम सिंहपुर-टांगी, शिकारपुर, पेलापुर, लिलजी, मरिया, बसनघो, हरनाथपुर आदि गांव में बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण आज भी ढिबरी युग में जी रहे हैं. उक्त बातें पंचायत के मुखिया मासेरा खातून ने कही. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत उक्त गांवों को जोरा जाना था, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यहां आज तक बिजली नहीं मिली है. उन्होंने बतायी कि शीघ्र यहां विद्युतीकरण का काम शुरू नहीं किया जाता है, तो लोग सड़कों पर उतर आयेंगे. वहीं समाजसेवी अब्दुल रउफ ने बताया कि बिजली के बिना गांव का विकास बाधित हो रहा है. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. किसान महंगे डीजल खरीद कर खेती करने को विवश हो रहा है. साथ ही बिजली आपूर्ति नहीं किये जाने से बिजली विभाग को लाखों का राजस्व घाटा हो रहा है.