महेशपुर-बदियाटोली पथ नहीं बनने से आक्रोश

प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के महेशपुर पंचायत स्थित महेशपुर-बदियाटोली पथ के पक्कीकरण अथवा ईंट सीलिंग नहीं होने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है. स्थानीय समाजसेवी सह भाजपा जिला अल्पसंख्यक महामंत्री मो मुजा ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी उक्त सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. उससे होकर लोगों को चलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के महेशपुर पंचायत स्थित महेशपुर-बदियाटोली पथ के पक्कीकरण अथवा ईंट सीलिंग नहीं होने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है. स्थानीय समाजसेवी सह भाजपा जिला अल्पसंख्यक महामंत्री मो मुजा ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी उक्त सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. उससे होकर लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में तो हद ही हो जाती है. गड्ढे वाले स्थान कीचड़ से सन जाते हैं तथा समय लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाइयां होती है. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां के किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए आज भी बैलगाड़ी का ही सहारा लेना पड़ता है. कच्ची सड़क से होकर बड़ी गाडि़यों का परिचालन नहीं हो पाता है. यह सड़क लगभग एक किलोमीटर है तथा पूरे सड़क को देखने पर यह पता नहीं चलता है कि इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं अथवा यह पूरी की पूरी सड़क की गड्ढे में बनी है. चूंकि महेशपुर तथा बदियाटोली दोनों गांव इस सड़क से सटे हुए हैं. अत: इन गांवों के लोगों को अपने घरों से निकल कर इस सड़क होकर ही हाट-बाजार, अस्पताल, प्रखंड मुख्यालय तथा स्टेशन आदि आना-जाना होता है और ऐसे में इस सड़क की ऐसी स्थित यहां के लोगों के लिए एक भयानक समस्या है. इससे इस क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है. मो मुजा, मो शालेनुर, मो जमालुद्दीन, शाह जफर, अब्दुर रशीद, मेहरूना खातून, शहनाज बेगम तथा मो सरफराज आलम आदि लोगों ने अविलंब इस सड़क के पक्कीकरण की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version