कृषि वैज्ञानिक ने बच्चों को बांटा ज्ञान

फोटो संख्या-1 कैप्सन-संवाद करते कृषि वैज्ञानिक. प्रतिनिधि, कटिहारशहर के सिरसा स्थिति कर्नल एकेडमी में शुक्रवार को कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार का बच्चों के साथ संवाद कराया गया. पंकज कुमार कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में कृषि वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत है. पंकज कुमार ने बच्चों से संवाद के दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

फोटो संख्या-1 कैप्सन-संवाद करते कृषि वैज्ञानिक. प्रतिनिधि, कटिहारशहर के सिरसा स्थिति कर्नल एकेडमी में शुक्रवार को कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार का बच्चों के साथ संवाद कराया गया. पंकज कुमार कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में कृषि वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत है. पंकज कुमार ने बच्चों से संवाद के दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को बड़े ही रोचक ढंग से बच्चों को प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ने के दौरान शिक्षकों के आज्ञा का पालन करना चाहिए. बच्चों को छोटे-छोटे उद्देश्य अपने जीवन में तय करना चाहिए, ताकि जीवन में नीचे जाने की स्थिति न आने पाये एवं एक सुयोग्य नागरिक बनने में सहायक सिद्ध हो सके. बच्चे देश के भविष्य होते हैं. अत: उन्हें हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए तथा जीवन में आनेवाले चुनौतियों को लड़ने की क्षमता विकसित करनी चाहिए. इससे बच्चों में कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति का विकास होता है तथा प्रगति की राह पर अग्रसर होता है. इस अवसर पर कर्नल एकेडमी के कर्नल अक्षय यादव ने कहा कि बच्चों में विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तित्व के साथ संवाद से उनके जीवन में निखार आता है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास होता है. प्रधानाचार्य मेनन पी मोहन ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य होते हैं. अत: उनके जीवन को नया आयाम तथा व्यक्तित्व के विकास में हम सबका सहयोग आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version