कटाव से सड़क हुई आधी, परिचालन बाधित
फोटो नं. 35 कैप्सन – सड़क कटाव की समस्या बताते ग्रामीण.प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड अंतर्गत हरनारोई पंचायत स्थित हरनारोई-सोहार पथ दो साल बाद ही हरनारोई में तालाब से कट कर आधी शेष रह गयी है. ज्ञात हो कि यह सड़क जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है. कटाव के कारण सड़क पर परिचालन बाधित […]
फोटो नं. 35 कैप्सन – सड़क कटाव की समस्या बताते ग्रामीण.प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड अंतर्गत हरनारोई पंचायत स्थित हरनारोई-सोहार पथ दो साल बाद ही हरनारोई में तालाब से कट कर आधी शेष रह गयी है. ज्ञात हो कि यह सड़क जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है. कटाव के कारण सड़क पर परिचालन बाधित हो रहा है. इससे ग्रामीणों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि अब यहां से चार चक्का वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मो मेराज आलम, मो पोचा, मो अख्तर, मो रेजाउल, मो सैफुल, मो हाशीम, मो आलम, सफिकुल हक, मो तसलीम एवं लखन दास आदि लोगों ने अविलंब तालाब को बांधने तथा सड़क निर्माण की मांग की है.