विधायक ने किया आरसीसी पुल का उदघाटन
फोटो नं. 4 कैप्सन-उदघाटन करते अतिथि.प्रतिनिधि, कटिहारहसनगंज प्रखंड के डीह रटनी गांव में आरसीसी पुल का उद्घाटन सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने किया. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजनांतर्गत इस पुल का निर्माण 20 लाख की प्राक्कलित राशि से कराया गया. विधायक श्री प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के […]
फोटो नं. 4 कैप्सन-उदघाटन करते अतिथि.प्रतिनिधि, कटिहारहसनगंज प्रखंड के डीह रटनी गांव में आरसीसी पुल का उद्घाटन सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने किया. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजनांतर्गत इस पुल का निर्माण 20 लाख की प्राक्कलित राशि से कराया गया. विधायक श्री प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि जहां पुल-पुलिया तथा सड़क की आवश्यकता है. वहां कार्य को कराया जायेगा. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज मंडल, मुखिया मो अब्बास, भाजपा नेता लक्खी महतो, प्रमोद महतो, धर्मनाथ तिवारी, संवेदक दिनेंद्र नाथ मौआर, शैलेश सिंह, तुलसी तिवारी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.