204.4 लीटर शराब जब्त, चार तस्करों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 11:36 PM

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में बुधवार को फुटानी चौक मीनापुर से ऑटो व बाइक की जांच के क्रम में 204.4 लीटर विदेशी शराब बरामद होने पर दोनों वाहन सहित चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि वाहन जांच क्रम के दौरान ऑटो और बाइक की तलाशी लेने पर 204.4 लीटर विदेशी शराब बरामद होने पर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. ऑटो और बाइक भी जब्त की गयी है. पूछताछ करने पर तस्कर की पहचान सोनू कुमार 21 वर्ष पिता बिजेंद्र यादव ग्राम भटगांवा थाना भरगामा जिला अररिया, सिंटू कुमार 21 वर्ष पिता योगेन्द्र यादव, ग्राम पिलुआहा थाना जदिया जिला सुपोल, जाबीर आलम 21 वर्ष पिता सरफुद्दीन ग्राम छोटा रामपुर, शमसाद आलम 23 वर्ष पिता ताजुद्दीन ग्राम बरबनना थाना रानीगंज जिला अररिया का रहने वाला बताया. पश्चिम बंगाल से शराब लेकर बलरामपुर, बारसोई, सालमारी होते हुए अररिया जा रहा था. वाहन जांच के दौरान फुटानी चौक बलिया बेलौन में पकड़ा गया. इसमें 204.4 लीटर विदेशी शराब है. तस्कर के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए कटिहार न्यायालय भेजा दिया गया है.

शराब फेंक कर तस्कर हुआ फरार, 11 लीटर शराब बरामद

कदवा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 11 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि सोनैली- पूर्णिया मुख्य पथ पर शिवगंज के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार तेजी से आ रहा था. जैसे ही पुलिस को वाहन जांच करते देखा तो वह कपड़े की गठरी को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गया. पुलिस के द्वारा गठरी की जांच करने के दौरान उस गठरी से 11 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस को देखकर शराब तस्कर गठरी फेंक कर फरार हो गया. शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर कदवा पुलिस सघन जांच अभियान चलाया पर सफलता नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version