उच्च क्षमता वाले तार से परेशानी
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन मार्केट के बीचों-बीच 11 हजार पावर का बिजली लाइन गुजरने से लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मार्केट के मो शद्दाम, पूर्व मुखिया मो शाहिद, अब्दुल रउफ, मो मिनहाज, कृष्णदेव रजक, मुन्ना कुमार आदि बताते हैं कि मार्केट के बीचों-बीच 11 हजार पावर का बिजली तार जर्जर अवस्था में […]
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन मार्केट के बीचों-बीच 11 हजार पावर का बिजली लाइन गुजरने से लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मार्केट के मो शद्दाम, पूर्व मुखिया मो शाहिद, अब्दुल रउफ, मो मिनहाज, कृष्णदेव रजक, मुन्ना कुमार आदि बताते हैं कि मार्केट के बीचों-बीच 11 हजार पावर का बिजली तार जर्जर अवस्था में है. बिजली पोल एक जगह टूटा हुआ है. तार से कई जगह लाइन स्पार्किंग भी करता है. ऐसे में कभी भी यहां बड़ी घटना घट सकती है. बलिया बेलोन का मार्केट में हर समय अत्यधिक भीड़ लगी रहती है. ऐसे में यहां कोई घटना घटित होती है, तो सैकड़ों की जान जा सकती है. इस संबंध में मार्केट के लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत क्षेत्रीय जेइ विद्युत विभाग से की गयी तो शिकायत की अनसुनी करते हुए छोटा-मोटा मामला कह कर बात टाल दिये जाने की बात सामने आयी. मार्केट के लोगों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारी से उक्त बिजली लाइन में सुधार की मांग करते हुए कहा कि इस पर ध्यान नहीं दिये जाने पर कभी भी घटना घट सकती है और इसका जिम्मेदार विभाग होगा.
