लिपिक का पद खाली रहने से हो रही परेशानी
आजमनगर. आजमनगर अंचल कार्यालय में इन दिनों लिपिक के अभाव से अंचल कार्यालय में कार्य पेंडिंग चल रहा है. जायजा लेने पर सामने आया कि कार्यालय में लिपिक के और पद हैं. इसमें देवेंद्र किशोर झा, झोटिल मिश्र तथा एक संजीद आलम ये तीन लिपिक हैं. श्री आलम अंचल नजारत के पद पर भी है. […]
आजमनगर. आजमनगर अंचल कार्यालय में इन दिनों लिपिक के अभाव से अंचल कार्यालय में कार्य पेंडिंग चल रहा है. जायजा लेने पर सामने आया कि कार्यालय में लिपिक के और पद हैं. इसमें देवेंद्र किशोर झा, झोटिल मिश्र तथा एक संजीद आलम ये तीन लिपिक हैं. श्री आलम अंचल नजारत के पद पर भी है. बाकी ‘खाली’ लिपिक की कुरसी पर कैसे कार्यों का निष्पादन होता है. इस पर प्रश्न चिह्न है. इस संबंध में अंचल पदाधिकारी सुनील भंडारी ने बताया कि उक्त समस्या से जिला पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया गया है. आगे की कार्रवाई वरीय अधिकारी करेंगे.