profilePicture

अमदाबाद में लाभुकों के बीच पासबुक वितरित

अमदाबाद. प्रखंड सभागार में शनिवार अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें श्री सिंह ने इंदिरा आवास, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी कार्यों का समीक्षा किया. एसडीओ श्री सिंह के समक्ष सभागार में शिविर लगा कर इंदिरा आवास के लाभुकों के बीच इंदिरा आवास की खाता का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

अमदाबाद. प्रखंड सभागार में शनिवार अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें श्री सिंह ने इंदिरा आवास, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी कार्यों का समीक्षा किया. एसडीओ श्री सिंह के समक्ष सभागार में शिविर लगा कर इंदिरा आवास के लाभुकों के बीच इंदिरा आवास की खाता का भी वितरण किया गया. खाता वितरण की शुरुआत प्रखंड प्रमुख ने किया. बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि इंदिरा आवास के लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 35 हजार रुपया दिया गया है. इसमें से लाभुक को 20 हजार रुपये प्रथम निकासी किया जायेगा एवं 15 हजार रुपया इंदिरा आवास सहायक के कार्य सत्यापन होने के बाद निकासी होगा. उन्होंने आगे कहा कि अवशेष 25 हजार रुपया लाभुकों के खाते में पुन: भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि अमदाबाद प्रखंड में 198 इंदिरा आवास लाभुकों को इंदिरा आवास देने का लक्ष्य है. जिसमें से 37 लाभुकों को दिया जा रहा है. बाकी लाभुकों का खाता खोलना तथा अन्य कार्यों का प्रक्रिया हो रही है. इस मौके पर प्रखंड इंदिरा आवास सहायक राधेश्याम पोद्दार, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ लक्ष्मी रंजन प्रसाद एवं अन्य पंचायत के इंदिरा आवास सहायक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version