बहाली में अनियमितता का आरोप
बलिया बेलौन. महादलित टोला में साक्षरता मिशन के तहत तालिमी मरकज के टोला सेवक के बहाली में अनियमितता की शिकायत ग्रामीण ने की है. ग्रामीण राजू राय, राजकुमार साह, लालू रजक, राजू ठाकुर, केदार शर्मा ने संयुक्त रूप से टोला सेवक के चयन के लिए आम सभा भी नहीं बुलाने की बात बतायी. ग्रामीणों ने […]
बलिया बेलौन. महादलित टोला में साक्षरता मिशन के तहत तालिमी मरकज के टोला सेवक के बहाली में अनियमितता की शिकायत ग्रामीण ने की है. ग्रामीण राजू राय, राजकुमार साह, लालू रजक, राजू ठाकुर, केदार शर्मा ने संयुक्त रूप से टोला सेवक के चयन के लिए आम सभा भी नहीं बुलाने की बात बतायी. ग्रामीणों ने बीडीओ कदवा कुमार सौरभ ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए सही अभ्यर्थी के चयन की मांग की है.