अतिक्रमण को लेकर एनएच जाम

कोढ़ा (कटिहार) : प्रखंड के स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार एनएच-31 अतिक्रमण के कारण जाम शनिवार संध्या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी जाम में इंतजार करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक एनएच-31 व एनएच-81 पर अवस्थित प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में प्रत्येक दिन घंटों जाम की समस्या के कारण आवागमन बाधित होता है. लेकिन इस ओर स्थानीय अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:03 PM

कोढ़ा (कटिहार) : प्रखंड के स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार एनएच-31 अतिक्रमण के कारण जाम शनिवार संध्या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी जाम में इंतजार करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक एनएच-31 व एनएच-81 पर अवस्थित प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में प्रत्येक दिन घंटों जाम की समस्या के कारण आवागमन बाधित होता है. लेकिन इस ओर स्थानीय अंचल प्रशासन एवं जिला प्रशासन कोई भी ठोस पहल नहीं करती. शनिवार को कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार को भी गेड़ाबाड़ी जाम में इंतजार करना पड़ा. वर्षों पूर्व स्थानीय लोगों के कई बार कहने पर अंचल पदाधिकारी ने अतिक्रमणकारी को सूचना भेज कर सड़क व बिहार सरकार की भूमि को खाली करने का आदेश जारी किया था. लेकिन उस ओर ठोस कदम नहीं उठाने पर अतिक्रमणकारी की मनोबल और बढ़ गयी. अब तो एनएच-31 के किनारे बड़े साइडर सड़क एवं एनएच-31 पर ऑटो रिक्शा, फल, सब्जी एवं दैनिक दुकानदार सुबह से शाम तक अपनी झोपड़ी डाल कर दुकान चलाते हैं. जिस कारण रास्ते को लेकर प्रत्येक दिन विवाद होता रहता है. साथ ही गेड़ाबाड़ी हाट की जमीन को भी लोगों ने अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर स्थायी दुकान करना आरंभ कर दिया. क्षेत्र के दैनिक यात्री एवं आमलोगों ने इस जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन को अतिक्रमणकारी से सड़क एवं हाट को मुक्त कराने की मांग किया है.

Next Article

Exit mobile version