विकास मित्रों ने की समायोजन की मांग
-विकास मित्र का प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजितफोटो नं. 1 कैप्सन – संबोधित करते हुए वक्तागण व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, कटिहारसदर प्रखंड मुख्यालय के ट्रायसेम भवन के प्रशाल में रविवार को विकास मित्र का प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित हुआ. इसमें बिहार महादलित विकास मित्र के परियोजना प्रबंधक उमेश मांझी उपस्थित थे. जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर […]
-विकास मित्र का प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजितफोटो नं. 1 कैप्सन – संबोधित करते हुए वक्तागण व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, कटिहारसदर प्रखंड मुख्यालय के ट्रायसेम भवन के प्रशाल में रविवार को विकास मित्र का प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित हुआ. इसमें बिहार महादलित विकास मित्र के परियोजना प्रबंधक उमेश मांझी उपस्थित थे. जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पार्षद सदस्य सत्यनारायण मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छह दिसंबर को पटना में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समक्ष पूरे बिहार के विकास मित्र क्षमता संर्वद्धन दिखायेगी. बैठक के माध्यम से विकास मित्रों ने मुख्य मांगों में समायोजन को रखा. इस बैठक में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया के विकास मित्र उपस्थित थे. इस मौके पर मनोज कुमार दास, मुकेश कुमार, अशोक कुमार ऋषिदेव, मनोहर कुमार राय, पंचानंद राय, पिंकु कुमार मंडल, परमानंद दास, सत्यनारायण मंडल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.