नकली खाद्य से किसान परेशान

प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में नकली खाद्य से किसान परेशान है. किसान बमबम मंडल, उदय मंडल, सीताराम मंडल, प्रभात मंडल सहित दर्जनों किसान ने बताया कि मक्का, गेहूं व सरसों का बोआई जोरों पर की जा रही है. दुकानदार द्वारा बंगाल के नकली खाद्य का प्रयोग होने से फसल उपज में भी कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:03 PM

प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में नकली खाद्य से किसान परेशान है. किसान बमबम मंडल, उदय मंडल, सीताराम मंडल, प्रभात मंडल सहित दर्जनों किसान ने बताया कि मक्का, गेहूं व सरसों का बोआई जोरों पर की जा रही है. दुकानदार द्वारा बंगाल के नकली खाद्य का प्रयोग होने से फसल उपज में भी कमी हो रही है साथ ही फसल में रौनक की कमी हो गयी है. इससे स्पष्ट होता है कि किसान बुरी तरह से ऋण के खाई में गिर रहा है. किसानों ने बताया कि बिचौलिया द्वारा प्रशासन के मिलीभगत से प्रत्येक दिन तकरीबन 100 ट्रैक्टर बंगाल के नकली खाद लाभा पुल होते हुए लाभा चौक, रोशना चौक, केहुनियां, प्राणपुर होते हुए बस्तौल की ओर जाती है. वहीं सैकड़ों किसान ने जांच कर गुणवत्तापूर्ण खाद की मांग जिला कृषि पदाधिकारी से की है.

Next Article

Exit mobile version