महाधरना को लेकर की बैठक

कुरसेला : महाधरना की तैयारी को लेकर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को चेक पोस्ट लाइन होटल पर आयोजित की गयी. कार्यकर्ताओं ने विचार-विमर्श कर तैयारी को लेकर कई निर्णय लिये. इसमें महाधरना में अधिक संख्या में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार कर उद्देश्य रखने का कार्य किया जाय. जनभागीदारी बढ़ाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:03 PM

कुरसेला : महाधरना की तैयारी को लेकर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को चेक पोस्ट लाइन होटल पर आयोजित की गयी. कार्यकर्ताओं ने विचार-विमर्श कर तैयारी को लेकर कई निर्णय लिये. इसमें महाधरना में अधिक संख्या में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार कर उद्देश्य रखने का कार्य किया जाय. जनभागीदारी बढ़ाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गयी. विचारों उपरांत तय किया गया कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित महाधरना में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता कुरसेला रेल स्टेशन से कैपिटल एक्सप्रेस से रवाना होंगे. पूर्व जिप सदस्य सह जिला राजद किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के वादा खिलाफी पर पटना में राजद द्वारा आयोजित महाधरना में क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों की भागीदारी होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कथनी और करनी को प्रदेश का अवाम समझ चुकी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पक्ष में जनता के बीच लहर चल रही है. जनता केंद्र सरकार को करार जवाब देने के लिए तैयार हो चुकी है. बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य श्री यादव ने किया. मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष अरुण कुमार साह, प्रखंड महासचिव महेश राय, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गगन महलदार, पअ तपेश कुमार मोदी, अखिलेश राणा, शशि भूषण चौधरी, रौशन कुमार, चंद किशोर साह, इझहार, अजय कुमार, पंकज कुमार, विनोद मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version