आधार कार्ड बनाने का काम शुरू

प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के 22 पंचायतों में आधार कार्ड बनाने का काम एक दिसंबर से शुरू कर दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि 22 पंचायतों में आधार कार्ड बनाने का काम पांच फेज में किया जायेगा. जिसमें प्रथम फेज में लक्ष्मीपुर, बरारी, पूर्वी एवं पश्चिमी बारीनगर, गुरुमेला, दक्षिणी भंडारतल, उत्तरी भंडारतल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:02 PM

प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के 22 पंचायतों में आधार कार्ड बनाने का काम एक दिसंबर से शुरू कर दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि 22 पंचायतों में आधार कार्ड बनाने का काम पांच फेज में किया जायेगा. जिसमें प्रथम फेज में लक्ष्मीपुर, बरारी, पूर्वी एवं पश्चिमी बारीनगर, गुरुमेला, दक्षिणी भंडारतल, उत्तरी भंडारतल, रौनिया, सूजापुर, कांतनगर में आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इन दस पंचायतों में आधार कार्ड का काम पूरा होने के उपरांत दूसरे फेज में शिशिया, जगदीशपुर, विशनपुर, सिक्कट, बरेटा, तीसरा फेज सकरैली, दुर्गापुर, सुखासन, काबर, वैसा गोविंदपुर, मोहनाचांदपुर एवं अंतिम फेज में बकिया सुखाय पंचायत में किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि एक दिसंबर 2014 से प्रत्येक टीम में चार कर्मियों के साथ आधार कार्ड बनाने का काम आरंभ कर दिया गया है. इस कार्य में जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे और टीम द्वारा आधार कार्ड बनाने का काम पूरी ईमानदारी के साथ चयनित स्थान पर पंचायतवार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version