एसडीओ ने की निर्माण कार्य की समीक्षा
फोटो नं. 35 कैप्सन – बैठक में एसडीओ, बीडीओ, सीओ व अन्य.प्रतिनिधि, मनिहारीअनुमंडल कार्यालय मनिहारी में एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण को लेकर एक बैठक सोमवार को की. बैठक में डीपीओ भी मौजूद थे. बैठक में एसडीओ श्री सिंह ने मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन को लेकर […]
फोटो नं. 35 कैप्सन – बैठक में एसडीओ, बीडीओ, सीओ व अन्य.प्रतिनिधि, मनिहारीअनुमंडल कार्यालय मनिहारी में एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण को लेकर एक बैठक सोमवार को की. बैठक में डीपीओ भी मौजूद थे. बैठक में एसडीओ श्री सिंह ने मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन को लेकर समीक्षा की. मनिहारी में 149, अमदाबाद प्रखंड में 131 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के बारे में जानकारी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं से ली गयी. एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि जो आंगनबाड़ी केंद्र जमीन के अभाव में नहीं बन पा रहा है, सीओ जमीन मुहैया करायेंगे. अगर कोई दाता जमीन देना चाहते हैं, तो वे जमीन दे सकते हैं. जिस आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण अधूरा है, वहां बीडीओ निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लायेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र भवन जर्जर होने की स्थिति में 13वीं वित्त आयोग से बीडीओ मरम्मती करायेंगे. इसके अलावे एसडीओ श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं को सुचारु रूप से केंद्र चलाने का निर्देश दिया. बैठक में अमदाबाद सीडीपीओ उपस्थित नहीं थी. मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार, सीडीपीओ संगीता कुमारी, पर्यवेक्षिका मीनू कुमारी, फरीदा बेगम, सीमा कुमारी, राजश्री चौधरी, अमृता कुमारी, अमदाबाद बीडीओ सुमित कुमार, पर्यवेक्षिका शशि सिन्हा, कुमारी सुषमा, मंजू रानी, सुप्रियाश्री, श्वेतांबरा सिंह आदि मौजूद थी.