बढ़ी ठंड: मरीजों को नहीं मिल रहा कंबल

फोटो नं. 3 अस्पताल में ठंड में चादर ओढे मरीज, 4.5.6.7.8.9.10 ठिठुरते मरीज अपना हाल बयां करते प्रतिनिधि, कटिहारठंड बढ़ते जा रही है, लेकिन सदर अस्पताल में भरती मरीजों को कंबल नहीं मिल रहा है. ठंड से बचने के लिए कंबल, चादर आदि की व्यवस्था मरीज खुद ही कर रहे हैं. जबकि साधन विहीन मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 8:02 PM

फोटो नं. 3 अस्पताल में ठंड में चादर ओढे मरीज, 4.5.6.7.8.9.10 ठिठुरते मरीज अपना हाल बयां करते प्रतिनिधि, कटिहारठंड बढ़ते जा रही है, लेकिन सदर अस्पताल में भरती मरीजों को कंबल नहीं मिल रहा है. ठंड से बचने के लिए कंबल, चादर आदि की व्यवस्था मरीज खुद ही कर रहे हैं. जबकि साधन विहीन मरीजों की हालत तो ठंड में बिगड़ रही है. -जाने ठंड में मरीजों का हाल बलिया बेलौन निवासी मो जमालउद्दीन विगत तीन माह से इमरजेंसी वार्ड में भरती है. उन्होंने बताया कि उन्हें न तो ओढ़ने के लिए कोई चादर मिला है और न ही कोई कंबल. इधर विगत सोमवार से इलाज करा रहे साहेबगंज (झारखंड) निवासी सहदेव पासवान ने बताया कि अस्पताल से उन्हें ओढ़ने के लिए चादर व कंबल नहीं मिले. पश्चिम बंगाल के समसी निवासी हेनुरी देवी पिछले एक मास से इलाज करा रही है. उन्हें ठंड से बचने के लिए कोई सुविधा अस्पताल प्रशासन द्वारा नहीं दी गयी है. दुर्गास्थान कटिहार नगर निवासी रीमा देवी विगत पांच दिन से महिला वार्ड में भरती हैं, लेकिन उन्हें भी कोई सुविधा प्राप्त नहीं हुई. दुर्गापुर कुशवाहा टोला बरारी निवासी रामजनी देवी का भी यही हाल है. चिलमारा निवासी चांदनी देवी आइसोलेशन वार्ड में भरती है. उन्होंने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. उन्हें दवा, सूई आदि भी बाहर से खरीदना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version