आज होगी नि:शक्तों की सादी
प्रतिनिधि, कटिहार आज पांच जोड़े नि:शक्त की शादी को होगी. इस सामूहिक विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसका आयोजन कोसी क्षेत्रीय विधवा, वृद्ध नि:शक्त समिति कटिहार द्वारा किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस पर पिछले तीन वर्षों से समिति द्वारा नि:शक्तों का सामूहिक विवाह कराया गया था. इस बार भी विवाह […]
प्रतिनिधि, कटिहार आज पांच जोड़े नि:शक्त की शादी को होगी. इस सामूहिक विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसका आयोजन कोसी क्षेत्रीय विधवा, वृद्ध नि:शक्त समिति कटिहार द्वारा किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस पर पिछले तीन वर्षों से समिति द्वारा नि:शक्तों का सामूहिक विवाह कराया गया था.
इस बार भी विवाह के लिए पांच जोड़ों का चयन किया गया है. -गाजे-बाजे के साथ निकलेगी बरात सामान्य शादी-विवाह की तरह ही यह सामूहिक विवाह भी मंगलवार को उत्सवी माहौल में होगा. विवाह से पूर्व शहर में गाजे-बाजे के साथ बरात निकलेगी. शहर के बिनोदपुर, हॉस्पिटल रोड होते हुए मां काली मंदिर बरात पहुंचेगी.
मां काली के पूजा अर्चना के बाद बरात विवाह समारोह स्थल जैन अतिथि भवन में पहुंचेगी. स्थानीय जैन अतिथि भवन में समारोहपूर्वक गायत्री परिवार की पद्धति से विवाह कराया जायेगा. इनमें पक्कू संग अशोक, गोकूल संग हपन, गुमदी संग संगीता, पार्वती संग नैयके एवं लालमुनी संग संजय शामिल होंगे. -इन लोगों का है योगदान इस विवाह समारोह को संपन्न कराने के लिए शहर के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोगों की स्वागत समिति बनी है, लेकिन समिति के मोहन कुमार, शिवशंकर रमानी, अवधेश गुप्ता, गंगा राम चंद्रवंशी, रीतेश दूबे, राजेंद्र हरिजन, सुमित्रा वासकी, शेखु खान, जितेंद्र कुमार, शहनवाज आलम, अशोक कुमार आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.