17 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना काल में कटिहार से चलने वाली 21 जोड़ी ट्रेनों का फिर से शुरू होगा परिचालन

कोरोना काल में कटिहार से चलने वाली 21 जोड़ी ट्रेनों का फिर से शुरू होगा परिचालन

– रेलवे ने जनवरी 2025 से यात्री ट्रेनों की मूल संख्या को बहाल करने का लिया निर्णय कटिहार कटिहार सहित पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के अन्य रेल मंडल से परिचालित उन सभी यात्री ट्रेनों को उनकी नियमित संख्या के साथ चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है जिसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया था. कटिहार से 21 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता थो जो फिर से शुरू होगा. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से पहले जिस प्रकार ट्रेनों का परिचालन हो रहा था. कोविड के कारण उन ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया था. उन ट्रेनों को रेलवे बोर्ड के निर्णय के अनुसार एनएफ रेलवे के स्वामित्व वाली सभी यात्री ट्रेनें आईसीएफ/ डेमू/ एलएचबी नियमित संख्या मौजूदा ””0”” संख्या सिस्टम के बजाय के साथ चलेंगी. सभी 60 जोड़ी यात्री ट्रेनें जनवरी 2025 से अपने पहले की ट्रेन संख्या के साथ पू्र्व आवृत्ति के अनुसार संचालित होंगी. 60 जोड़ी यात्री ट्रेनों में से 04 जोड़ी ट्रेनें तिनसुकिया मंडल से, 19 जोड़ी लामडिंग मंडल से, 10 जोड़ी रंगिया मंडल से, 06 जोड़ी अलीपुरद्वार मंडल से और 21 जोड़ी कटिहार मंडल से संचालित होंगी. कटिहार रेल मंडल की ट्रेन संख्या 55727/55728 कटिहार- राधिकापुर- कटिहार और ट्रेन संख्या 75743/75744 कटिहार- सिलीगुड़ी जं- कटिहार, तिनसुकिया मंडल की ट्रेन संख्या 55909/55910 शिमलगुड़ी जंक्शन- डिब्रूगढ़- शिमलगुड़ी जंक्शन और ट्रेन संख्या 75904/75905 माकुम जंक्शन- डांगरी- माकुम जंक्शन लामडिंग मंडल की ट्रेन संख्या 55603/55604 गुवाहाटी-मैराबारी-गुवाहाटी और ट्रेन संख्या 55687/55688 दुल्लभछड़ा- सिलचर- दुल्लभछड़ा रंगिया मंडल की ट्रेन संख्या 55619/55620 मेंदीपथार- गुवाहाटी – मेंदीपथार और ट्रेन संख्या 55821/55822 रंगिया-डेकारगांव-रंगिया अलीपुरद्वार मंडल की ट्रेन संख्या 55421/55422 मालदा टाउन- बालुरघाट – मालदा टाउन और ट्रेन संख्या 55465/55466 अलीपुरद्वार जंक्शन- बामनहाट- अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू होगी. सभी 60 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनएफ रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें