मिथिला पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन
कटिहार. स्थानीय एमजेएम महिला कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को मिथिला चित्रकला जागरूकता अभियान के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण संस्थान ‘मिथिलाक-आंगन’ के द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में मिथिला चित्रकला के पारंपरिक चित्रों को लगाया गया. महाविद्यालय की छात्राओं को संस्थान की निदेशिका प्रीति मिश्र के द्वारा मिथिला पेंटिंग के प्रति […]
कटिहार. स्थानीय एमजेएम महिला कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को मिथिला चित्रकला जागरूकता अभियान के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण संस्थान ‘मिथिलाक-आंगन’ के द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में मिथिला चित्रकला के पारंपरिक चित्रों को लगाया गया. महाविद्यालय की छात्राओं को संस्थान की निदेशिका प्रीति मिश्र के द्वारा मिथिला पेंटिंग के प्रति जागरूक किया गया. छात्राओं ने मिथिला पेंटिंग की उत्कृष्टता एवं उसके भीतर छिपी संस्कृति से रूबरू होते हुए कलाकृति की सराहना की. श्रीमती प्रीति ने कहा कि संस्थान द्वारा मिथिला पेंटिंग जागरूकता अभियान के तहत प्रशिक्षण, प्रदर्शनी आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है. खास कर छात्राओं ने पेंटिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महिला कॉलेज में यह आयोजन किया गया है.