चिकित्सा शिविर का आयोजन

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के मल्लिकपुर चौक में आम आदमी पार्टी के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. पार्टी के कदवा विधानसभा प्रभारी डॉ एमआर हक द्वारा शिविर में 102 रोगियों का मुफ्त जांच की गयी. इस मौके पर आंखों के रोगियों के लिए डॉ अली राजा, दंत चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 6:02 PM

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के मल्लिकपुर चौक में आम आदमी पार्टी के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. पार्टी के कदवा विधानसभा प्रभारी डॉ एमआर हक द्वारा शिविर में 102 रोगियों का मुफ्त जांच की गयी. इस मौके पर आंखों के रोगियों के लिए डॉ अली राजा, दंत चिकित्सक डॉ आयुर्वेदाचार्य द्वारा रोगियों की जांच की गयी. इस अवसर पर पार्टी के मो मेराज आलम, मनोज विश्वास, प्रमोद शर्मा, मो जहरूल, मो मुकतदीर, राहत हुसैन आदि उपस्थित थे. वहीं शिविर में आये रोगियों में मो हन्नान, अहमद हुसैन, सुखो देवी, प्रमीला देवी आदि ने कहा कि शिविर में अच्छी तरह जांच हुई. शिविर के माध्यम से गरीब रोगियों को लाभ मिला है.