पावर हाउस जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता का आरोप

फोटो नं. 33 कैप्सन – पावर हाउस परिसर में कंक्रीट पत्थर बिछाते मजदूरप्रतिनिधि, बारसोई बारसोई पावर हाउस में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता का आरोप स्थानीय जनप्रतिनिधि व लोगों ने लगाया है. साथ ही इसके उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. लोगों का कहना है कि कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:02 PM

फोटो नं. 33 कैप्सन – पावर हाउस परिसर में कंक्रीट पत्थर बिछाते मजदूरप्रतिनिधि, बारसोई बारसोई पावर हाउस में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता का आरोप स्थानीय जनप्रतिनिधि व लोगों ने लगाया है. साथ ही इसके उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. लोगों का कहना है कि कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती गयी है. कार्यस्थल के पास कार्य संबंधी बोर्ड नहीं लगा है. जानकारी के अनुसार परिसर में बिछाने जा रहे कंक्रीट पत्थर तीन इंच मोटी होनी चाहिए, लेकिन सिर्फ एक इंच मोटी पत्थर बिछायी जा रही है. वहीं तकनीकी समानों में भी हेराफेरी का आरोप लगाया है. युवा कांग्रेस के नेता मुस्ताक उर्फ मिथुन, प्रमुख हाजिक हसन अंसारी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन गांधी, जदयू के युवा नेता धर्मेंद्र सिंह आदि ने एसडीओ डॉ महेंद्र पाल से कार्य को जांच करते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version