अनुदान राशि दिलाने के नाम पर ठगा
प्रतिनिधि, कटिहारएसपी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में अमदाबाद के युसुफ टोला निवासी जुलेफा खातून पिता जल्लू रहमान ने आवेदन देकर एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन देते हुए फरियादी पीडि़त महिला ने कहा कि बच्ची की मौत बीते माह पूर्व आग में झुलस कर […]
प्रतिनिधि, कटिहारएसपी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में अमदाबाद के युसुफ टोला निवासी जुलेफा खातून पिता जल्लू रहमान ने आवेदन देकर एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन देते हुए फरियादी पीडि़त महिला ने कहा कि बच्ची की मौत बीते माह पूर्व आग में झुलस कर हो गयी थी. सरकारी अनुदान की राशि 1.40 लाख रुपये दिलाने का आश्वासन देकर अब्दुल राशिद 20 हजार रुपये ले लिये, लेकिन अबतक मुझे न तो अनुदान की राशि मिली और न ही मेरे दिये हुए रुपये. घटना संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं रौतारा थाना क्षेत्र के महेशवा निवासी महेंद्र राम ने अपने साथ हुए मारपीट में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर, सेमापुर ओपी क्षेत्र निवासी दयावती देवी पिता अरूण मंडल ने जतमीनी विवाद में मारपीट को लेकर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरनियां निवासी श्यामा देवी पति नगीना पासवान ने मारपीट को लेकर आवेदन दिया, एसपी ने दिये आवेदन के आलोक में संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से तकरीबन सत्तर से अधिक लोगों ने आवेदन देकर एसपी से गुहार लगाया.