पैक्स में शुरू नहीं हुई धान खरीद

प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड में पैक्स की ओर से धान क्रय नहीं होने से किसानों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है, जबकि व्यवसायी मनमाने दाम पर धान खरीद रहे हैं. किसान मो आसीफ, मो रइसुद्दीन, मो जकीर, समाजसेवी बदरूद्दीन अंसारी, अनिल पासवान आदि ने अविलंब पैक्स में क्रय केंद्र खुलवाने की मांग की है. फलका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड में पैक्स की ओर से धान क्रय नहीं होने से किसानों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है, जबकि व्यवसायी मनमाने दाम पर धान खरीद रहे हैं. किसान मो आसीफ, मो रइसुद्दीन, मो जकीर, समाजसेवी बदरूद्दीन अंसारी, अनिल पासवान आदि ने अविलंब पैक्स में क्रय केंद्र खुलवाने की मांग की है. फलका प्रखंड को धान का कटोरा कहा जाता है. धान को ही बेच कर किसान खरीफ फसल लगाते हैं. किसान इस पैसे से मक्का, गेहूं लगा कर आर्थिक पूंजी बनाते हैं, लेकिन पैक्स की ओर से किसानों का धान क्रय नहीं होने के कारण कम दामों पर धान बेचने पर मजबूर हैं. धान की सरकारी कीमत 1350 से लेकर 1400 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन महाजन 1050 रुपये प्रति क्विंटल ही धान खरीदते हैं. लिहाजा किसानों को प्रति क्विंटल धान पर 300 रुपये बोनस से वंचित होना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version