कटिहार : विश्व प्रसिद्ध पारंपरिक लोक चित्रकला मधुबनी पेंटिंग के प्रशिक्षण व बिक्री संस्थान ‘मिथिलाक आंगन’ की ओर से चलायी जा रही जागरूकता अभियान के अंतिम चरण में एसबीपी विद्या विहार व एएएम चिल्ड्रेंस अकादमी में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
इस प्रदर्शनी में दोनों विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच इस कला के विभिन्न पहलू की जानकारी दी गयी. विद्यालय के शिक्षकों ने भी मधुबनी पेंटिंग के बारीकी को समझा व बच्चों में उत्साह बढ़ाया. मधुबनी पेंटिंग कला का कटिहार में विकसित किये जाने व प्रशिक्षण प्रदान किये जाने को लेकर प्रो चंदना झा, बिंदु सिन्हा, सीएस झा, कौशल झा, एस बोस, जेके मिश्रा, युगल किशोर आदि ने संस्था को निर्देशिका प्रीति मिश्र को साधुवाद दिया.
वहीं रवींद्र मिश्र के निर्देश में चले इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में संस्था के प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, मीना, जिया रानी, भव्या, मो हकीम, राजू कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.