विचाराधीन कैदी की मौत
कटिहार : कटिहार मंडल कारा में मंगलवार को एक विचाराधीन कैदी रंजीत उरांव (27) की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही जेल महकमे व कैदियों में हड़कंप मच गया. जेल अधीक्षक अविलंब मृतक कैदी के वार्ड में पहुंचे. इस मामले की जांच कर कारा चिकित्सक को बुलाया. चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत […]
कटिहार : कटिहार मंडल कारा में मंगलवार को एक विचाराधीन कैदी रंजीत उरांव (27) की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही जेल महकमे व कैदियों में हड़कंप मच गया. जेल अधीक्षक अविलंब मृतक कैदी के वार्ड में पहुंचे.
इस मामले की जांच कर कारा चिकित्सक को बुलाया. चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. इस संदर्भ में स्थानीय थाना को सूचित कर मृतक कैदी के परिजनों को सूचना दे दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सिविल सर्जन के निर्देश पर तीन सदस्यों की एक टीम ने मृत कैदी का पोस्टमार्टम किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के अलीगंज गांव, थाना इस्लामपुर, जिला उत्तरी दिनाजपुर निवासी रंजीत उरांव, पिता स्व रामचंद्र उरांव कांड संख्या- जीआर 11/13 धारा 328, 307, 379, 411, 20, 22 एनडीपीएस एक्ट का आरोप में उक्त कैदी कटिहार मंडल कारा पिछले नौ फरवरी को लाया गया था. जिसे मंडल कारा के वार्ड नंबर तीन में रखा गया था.
देर रात सभी सो गये जब सुबह रंजीत को उठाया तो उसके ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली. यह देखते अन्य कैदी उसके समक्ष आ गये और उसे झकझोरा तो उसका शरीर शिथिल हो चुका था. इस बात की जानकारी अविलंब मंडल कारा पुलिस ने अपने वरीय पदाधिकारी को दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जेल महकमे में हड़कंप मच गया.
कारा अधीक्षक संजय चौधरी, त्रिभुवन सिंह सहित अन्य कारा पदाधिकारी वार्ड संख्या तीन में पहुंचे. जहां उनलोगों ने मामले की जांच किया तो पाया कि कैदी के साथ किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है. तब कारा प्रशासन के जान में जान आयी. घटना की सूचना कैदी के परिजनों को दिया गया. इस संदर्भ में स्थानीय थाना को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
जहां सिविल सर्जन योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर तीन चिकित्सक सदस्यों की एक टीम डा एसके गुप्ता, डा एस सरकार, डा एसएन राय ने मृत कैदी का पोस्टमार्टम किया. वहीं चिकित्सक ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही बताया जा सकता है कि कैदी की मौत किस प्रकार हुई है. कैदी के शरीर पर किसी प्रकार के चोट व अन्य निशान से चिकित्सकों ने इनकार किया है.
* कहते हैं कारा अधीक्षक
इस संदर्भ में मंडल कारा अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात कैदी रंजीत उरांव भोजन करने के बाद कैदियों के साथ मिलकर कैरम खेला और थोड़ी देर उपरांत वह सो गया. जब मंगलवार को सुबह उसे उठाया गया तो उसकी मौत हो गयी थी. इस बाबत मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.