खाद की कालाबाजारी पर नहीं हो रही कार्रवाई
प्रतिनिधि, आजमनगरपश्चिम बंगाल से खाद को बिहार के बारसोई अनुमंडल में खाद कालाबाजारियों सहित दुकानदारों द्वारा बेराकटोक बेचा जा रहा है. बारसोई अनुमंडल से पश्मिबंगाल के सटे रहने के कारण यह कार्य हो रहा है. पिछले वर्ष तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने सालमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सालमारी बारसोई मुख्य सड़क पर दो ट्रैक्टर खाद […]
प्रतिनिधि, आजमनगरपश्चिम बंगाल से खाद को बिहार के बारसोई अनुमंडल में खाद कालाबाजारियों सहित दुकानदारों द्वारा बेराकटोक बेचा जा रहा है. बारसोई अनुमंडल से पश्मिबंगाल के सटे रहने के कारण यह कार्य हो रहा है. पिछले वर्ष तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने सालमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सालमारी बारसोई मुख्य सड़क पर दो ट्रैक्टर खाद पकड़ कर मामला दर्ज कराया था. उक्त कार्रवाई से उनके स्थानांतरण तक बंद रहा. सूत्रों की मानें तो स्थानांतरण के बाद आंशिक रूप से धंधा चलाया जा रहा है. परंतु ठंड दस्तक दे चुकी है. सूत्रों के अनुसार धंधेबाजों द्वारा मध्य दिसंबर से जनवरी-फरवरी तक खाद का अवैध भंडारण किया जाता है.