बढ़ने लगी ठंड, सड़कों पर वाहनों का परिचालन कमा

फोटो नं. 30 कैप्सन-अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास.प्रतिनिधि, कुरसेलासर्द हवा से क्षेत्र में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे जन-जीवन बेहाल होने लगा है. इससे गरीब-गुरबों की परेशानी बढ़ गयी है. लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. शाम ढलते ही लोग घरों से निकलना बंद कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 7:02 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास.प्रतिनिधि, कुरसेलासर्द हवा से क्षेत्र में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे जन-जीवन बेहाल होने लगा है. इससे गरीब-गुरबों की परेशानी बढ़ गयी है. लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. शाम ढलते ही लोग घरों से निकलना बंद कर दिया है. घने कोहरे के बीच सड़कों पर वाहनों का परिचालन कम हो गया है. सरकारी स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. बस पड़ाव, रेल स्टेशन, अस्पताल आदि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को ठंड से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर प्रकोप से आलू, मक्का, गेहूं फसलों पर पाला लगने का खतरे बढ़ गये हैं. कृषकों के समक्ष फसल के पाला से सुरक्षा की समस्या खड़ी हो गयी है. आलू खेती पर शीतलहर नुकसानदायक साबित हो रहा है. -खिली धूप से ठंड से मिली राहतठंड प्रकोप के बीच रविवार को धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. सूरज ताप को पाकर लोगों ने शकुन पाया. पिछले कई दिनों के बाद खिली धूप निकली.

Next Article

Exit mobile version