इंटर की जांच परीक्षा नौ दिसंबर से

प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड अंतर्गत भगवती मंदिर इंटर महाविद्यालय बरारी में जांच परीक्षा नौ से आरंभ होगी. इसको लेकर प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो विनोद प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि वर्ष 2013-15 की पंजीकृत छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा कदाचार मुक्त तरीके से कराने के लिए उपसमिति का गठन किया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड अंतर्गत भगवती मंदिर इंटर महाविद्यालय बरारी में जांच परीक्षा नौ से आरंभ होगी. इसको लेकर प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो विनोद प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि वर्ष 2013-15 की पंजीकृत छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा कदाचार मुक्त तरीके से कराने के लिए उपसमिति का गठन किया गया, जिसमें केंद्राधीक्षक प्रो विनोद प्रसाद यादव, सहायक केंद्राधीक्षक प्रो नंदलाल यादव, परीक्षा नियंत्रक प्रो नंद किशोर प्रसाद, प्रो दिंगबर मालाकार, प्रो लक्ष्मण दास को नियुक्त किया गया. प्रधानाचार्य प्रो यादव ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निदेशानुसार इंटर के तीनों संकायों के छात्र-छात्राओं जो नियमित व स्वतंत्र रूप से पंजीयन प्रपत्र भरे हैं, उन्हें भी उक्त जांच परीक्षा देनी होगी. जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में ससमय सम्मिलित नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा प्रपत्र नहीं भरने दिया जायेगा. परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मौके पर मुख्य रूप से प्रो अनिल कुमार, प्रो अवधेश कुमार, प्रो प्रभु नारायण, प्रो श्याम नारायण, सत्येंद्र प्रसाद, प्रो कल्याण मिश्र, प्रो संजय कुमार, प्रो दीनबंधु, राजकिशोर प्रसाद, नरेश कुमार, विजेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार, रामचंद्र यादव, अंबिका प्रसाद, सुरेश राम, सुरेंद्र शर्मा सहित महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version