दो दिवसीय उर्स का समापन
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के रोशनगंज हाट स्थित हजरत ख्वाजा शाह शरफुद्दीन का दो दिवसीय सालाना उर्स का समापन शनिवार को हुआ. उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो कसफूल एवं सचिव कानू सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उर्स के मौके पर कव्वाली, फातेहा खानी, महफीलें समा, चादरपोशी की जाती है. वहीं उर्स के मौके […]
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के रोशनगंज हाट स्थित हजरत ख्वाजा शाह शरफुद्दीन का दो दिवसीय सालाना उर्स का समापन शनिवार को हुआ. उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो कसफूल एवं सचिव कानू सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उर्स के मौके पर कव्वाली, फातेहा खानी, महफीलें समा, चादरपोशी की जाती है. वहीं उर्स के मौके पर लोजपा कदवा प्रखंड अध्यक्ष मो एकबाल हुसैन अपने सकर्थक मो मारूफ, मो सालिक, मो नैयर, मो असगर, अब्दुल लतीफ, लल्लू परिहार, संजय यादव के साथ पहुंच कर चादरपोशी किये एवं मजार शरीफ में फातेहा पढ़ा.