समेली में पीसीसी का शिलान्यास
समेली. प्रखंड के तीन पंचायतों में लगभग बीस लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन पीसीसी का शिलान्यास विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो काम किसी जनप्रतिनिधि ने वर्षों बाद भी नहीं किया, उसे महज चार वर्षों में उन्होंने पूरा किया. इस अवसर पर संवेदक अजय कुमार चौधरी, मृत्युंजय कुमार, […]
समेली. प्रखंड के तीन पंचायतों में लगभग बीस लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन पीसीसी का शिलान्यास विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो काम किसी जनप्रतिनिधि ने वर्षों बाद भी नहीं किया, उसे महज चार वर्षों में उन्होंने पूरा किया. इस अवसर पर संवेदक अजय कुमार चौधरी, मृत्युंजय कुमार, सुभाष कुमार हिटलर, शिव प्रकाश गुप्ता, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विमल राय, नवीन पाठक, मुखिया कल्पना देवी, पूर्व मुखिया विनोद चौधरी, सुमन शर्मा, गुड्डू मंडल, सकरैली मुखिया जनार्दन साह, जनार्दन मंडल, विजय कुमार, जगदीश रविदास, उमेश यादव, अजय साह, देव नारायण मंडल, हरि प्रसाद मंडल, सखेश राय, बुद्धदेव मंडल, सरपंच अवधेश आर्य, रूपेश मंडल, रामदेव मंडल उपस्थित थे.