बगैर कंबल के मरीजों की गुजर रही रात
फोटो नं. 35 कैप्सन-आजमनगर पीएचसी में मरीजों को नहीं मिला कंबल.प्रतिनिधि, आजमनगरठंड में आजमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा रहे मरीजों को न बेड पर चादर मिली है और ना ही बदन ढकने के लिए कंबल नसीब हो रहा है. घर से लाये गये चादर के भरोसे ठंड में मरीज की रात गुजर रही […]
फोटो नं. 35 कैप्सन-आजमनगर पीएचसी में मरीजों को नहीं मिला कंबल.प्रतिनिधि, आजमनगरठंड में आजमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा रहे मरीजों को न बेड पर चादर मिली है और ना ही बदन ढकने के लिए कंबल नसीब हो रहा है. घर से लाये गये चादर के भरोसे ठंड में मरीज की रात गुजर रही है. मालूम हो कि आजमनगर अस्पताल छह बेड अस्पताल है, जिसे आठ सैय्या बना कर रखा गया है. जहां मरीजों को कंबल तक नसीब नहीं हो रहा है. मामले का खुलासा रविवार को प्रभात खबर टीम द्वारा अस्पताल का जायजा लेने पर सामने आया है. अस्पताल में आधे दर्जन से ज्यादा मरीजों ने बताया कि ठंड का सामना करने के लिये पर्याप्त उपस्कर तक नहीं है. हालांकि चिकित्सकों के लिये पर्याप्त समानों का होना मालूम पड़ता है. कुछ मरीजों ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए गरम पानी का उपलब्ध नहीं है.