ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत
प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार-बरौनी रेल खंड के गौशाला रेलवे गुमटी पर शनिवार की रात वृद्ध महिला (65) की मौत अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष जीआरपी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहंुचे व शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के […]
प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार-बरौनी रेल खंड के गौशाला रेलवे गुमटी पर शनिवार की रात वृद्ध महिला (65) की मौत अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष जीआरपी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहंुचे व शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक महिला के पुत्र के बयान पर कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार खगडि़या परबत्ता सनारपुर निवासी पंकज किशोर जो कटिहार डीआरएम बिल्डिंग में एकाउंटेंट के पद पर पदस्थापित है. पंकज की मां सरोजनी देवी गौशाला भागवत कथा सुनने को बीती रात जा रही थी. बंद गौशाला रेलवे गुमटी पार करने के क्रम में वह ट्रेन के चपेट में आ गयी, जिसमें उसकी मौत हो गयी. स्थानीय थाना में यूडी केस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.