मनिहारी में पीसीसी का शिलान्यास

फोटो नं. 36 कैप्सन – शिलान्यास के मौके पर विधायक व अन्य.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नीमा पंचायत में रविवार को पीसीसी का शिलान्यास किया. विधायक कोष अनुशंसित योजना नीमा पंचायत में ताला टोला में मोती किस्कू के घर से राम दुलार के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य शुरू हुआ. विधायक श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

फोटो नं. 36 कैप्सन – शिलान्यास के मौके पर विधायक व अन्य.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नीमा पंचायत में रविवार को पीसीसी का शिलान्यास किया. विधायक कोष अनुशंसित योजना नीमा पंचायत में ताला टोला में मोती किस्कू के घर से राम दुलार के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य शुरू हुआ. विधायक श्री सिंह ने शिलान्यास के मौके पर कहा कि मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. क्षेत्र में सड़क पूल-पुलिया का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जितनी योजना स्वीकृत हुई है, सभी योजनाओं में अगले एक वर्ष के अंदर कार्य शुरू हो जायेगा. मौके पर एई नीरज कुमार, जेई पंकज कुमार, जदयू नेता सतीश ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार मंडल, मो जलालउद्दीन, पूर्व प्रमुख फुलमनी हेंब्रम, पूर्व मुखिया मनीषा मरांडी, शेख राजिक, सरोज कुमार सिंह, राधा हेंब्रम, प्रधान राम दुलार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version