75 दिनों में होगा आर्म्स लाइसेंस के मामलों का निष्पादन
कटिहार : बिहार सरकार के गृह आरक्षी विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने डीएम व एसपी को निर्देश दिया है कि वे जिले में आर्म्स लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदन का निष्पादन निश्चित रूप से 75 दिनों के अंदर कर दें. उन्होंने जिला पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि आर्म्स लाइसेंस के […]
कटिहार : बिहार सरकार के गृह आरक्षी विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने डीएम व एसपी को निर्देश दिया है कि वे जिले में आर्म्स लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदन का निष्पादन निश्चित रूप से 75 दिनों के अंदर कर दें. उन्होंने जिला पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन प्राप्त होने के बाद तुरंत इसे पुलिस अधीक्षक को जांच के लिए भेज दें, जो 45 दिनों के अंदर जांच कर जांच प्रतिवेदन डीएम को उपलब्ध करायेंगे. डीएम व एसपी के प्रतिवेदन प्राप्त होने के तीस दिनों के अंदर लाइसेंस के स्वीकृति के संबंध में नियमानुसार निर्णय लेना सुनिश्चित करेंगे.