छापेमारी में देशी-विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

प्रतिनिधि, कुरसेलाथाना पुलिस ने रविवार रात चांयटोला में छापेमारी कर देशी-विदेशी शराब जब्त किये हैं. पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के आरोपी पत्थर मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार छापेमारी में देशी शराब के 89 पाउच, दस मल्टा शराब भरी बोतल, आठ विस्की व एक रम भरी बोतल जब्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

प्रतिनिधि, कुरसेलाथाना पुलिस ने रविवार रात चांयटोला में छापेमारी कर देशी-विदेशी शराब जब्त किये हैं. पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के आरोपी पत्थर मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार छापेमारी में देशी शराब के 89 पाउच, दस मल्टा शराब भरी बोतल, आठ विस्की व एक रम भरी बोतल जब्त की है. गांव में अवैध रूप से देशी विदेशी शराब की बिक्री का कार्य किया जा रहा था. छापेमारी में थाना अध्यक्ष अनोज कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version