आक्रोश: खाद्यान्न की कमी नही, एमडीएम बंद
प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के गोदाम में खाद्यान्न भरे पड़े हैं, फिर भी एमडीएम नहीं बनाया जा रहा है. इससे अभिभावकों में काफी आक्रोश है. स्थानीय समाजसेवी मो फखरूद्दीन ने बताया कि विद्यालय में लगभग दो महीने से एमडीएम नहीं बनाया जा रहा है. जबकि इसके लिए भरपूर सामग्री […]
प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के गोदाम में खाद्यान्न भरे पड़े हैं, फिर भी एमडीएम नहीं बनाया जा रहा है. इससे अभिभावकों में काफी आक्रोश है. स्थानीय समाजसेवी मो फखरूद्दीन ने बताया कि विद्यालय में लगभग दो महीने से एमडीएम नहीं बनाया जा रहा है. जबकि इसके लिए भरपूर सामग्री उपलब्ध है. मध्य विद्यालय होने के बावजूद विद्यालय में शौचालय का अभाव है. इस संबंध में बीइओ ने कहा कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद को लेकर शिक्षकों में विवाद है. इसलिए एमडीएम नहीं बनाया जा रहा है. विद्यालय व्यवस्था में सुधार के लिए मो फखरूद्दीन नूरूल होदा, मो हामिदूर रहमान, मो जुबेर आलम, विजय साह, पंसस फिरोज आल्म, मिन्नातुल्लाह, मो जहूर आलम एवं पैक्स अध्यक्ष सज्जाद हुसैन आदि लोगों ने शिक्षा विभाग से अविलंब एमडीएम को चालू करवाने तथा विद्यालय में शौचालय उपलब्ध कराने की मांग की है.