आरोपी किसान ने लगायी एसपी से फरियाद
-किसान पर रंगदारी मांगने का है आरोप -कहा हमारी है जमीन, झूठा किया है मुकदमाप्रतिनिधि, कटिहारभागलपुर जिले के पीरपैंती परशुरामपुर निवासी अशोक कुमार सिंह सहित अन्य किसानों ने मंगलवार को एसपी छत्रनील सिंह से मिलकर पीरपैंती के ही दूसरे किसान के द्वारा पांच लाख रंगदारी मांगे जाने मामले को लेकर मुलाकात की. इसके अलावा पीरपैंती […]
-किसान पर रंगदारी मांगने का है आरोप -कहा हमारी है जमीन, झूठा किया है मुकदमाप्रतिनिधि, कटिहारभागलपुर जिले के पीरपैंती परशुरामपुर निवासी अशोक कुमार सिंह सहित अन्य किसानों ने मंगलवार को एसपी छत्रनील सिंह से मिलकर पीरपैंती के ही दूसरे किसान के द्वारा पांच लाख रंगदारी मांगे जाने मामले को लेकर मुलाकात की. इसके अलावा पीरपैंती व मनिहारी बैजनाथपुर दियारा के अन्य किसानों के साथ-साथ मनिहारी प्रखंड प्रमुख शंभू सुमन भी इस मामले को लेकर एसपी के सामने जमीन के दस्तावेज दिखाते हुए न्याय की गुहार लगायी. मनिहारी थाना कांड संख्या 173/14 व 174/14 के मामले में अशोक कुमार सिंह पर ही अपने ही जमीन से फसल काटने एवं रंगदारी के एवज में पांच लाख रुपये मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसको लेकर गुरुवार को जनता दरबार में पीरपैंती बाखरपुर निवासी विजय कुमार तिवारी ने एसपी को आवदेन देते हुए अपने जमीन पर जबरन जोतावाद करने को लेकर पांच लाख की रंगदारी मांगने की बात कही थी. एसपी छत्रनील सिंह ने मामले की गंभीरता को लेते हुए मनिहारी थानाध्यक्ष को घटना बाबत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. एसपी के निर्देश पर अशोक सिंह सहित आधे दर्जन लोगों पर अपने ही खेत में लगे फसल नष्ट करने एवं रंगदारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी, लेकिन मंगलवार को पुन: अशोक कुमार सिंह ने एसपी के समक्ष अपनी बात रखी. इस पर एसपी छत्रनील सिंह ने डीएम प्रकाश कुमार से भी संपर्क किया. एसपी श्री सिंह ने कहा कि संबंधित मामले में अंचल पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि उक्त मामले की जांच विवादित स्थल पर जाकर व सभी दस्तावेज के आधार पर स्पष्ट करे कि विवादित भूमि किसकी है.