विद्युत की समस्याओं से परेशानी
कटिहार. भाजपा कला संस्कृति मंच के जिला उपाध्यक्ष भोला प्रसाद महतो ने वार्ड (39, 40, 41, 42) के जर्जर विद्युत तार और पोल बदलने को लेकर कार्यपालक अभियंता उमेश भक्त को अवगत कराया. श्री महतो ने बताया कि शरीफगंज, जीएफ रहमान कॉलोनी, नया टोला, हवाईअड्डा, बाल टोला, चमरा गोदाम, हवा महल, फायर बिग्रेड इत्यादि मुहल्ले […]
कटिहार. भाजपा कला संस्कृति मंच के जिला उपाध्यक्ष भोला प्रसाद महतो ने वार्ड (39, 40, 41, 42) के जर्जर विद्युत तार और पोल बदलने को लेकर कार्यपालक अभियंता उमेश भक्त को अवगत कराया. श्री महतो ने बताया कि शरीफगंज, जीएफ रहमान कॉलोनी, नया टोला, हवाईअड्डा, बाल टोला, चमरा गोदाम, हवा महल, फायर बिग्रेड इत्यादि मुहल्ले में तार बदलने का कार्य गोदरेज कंपनी नहीं कर रही है. मौके पर डॉ रोहित कुमार, प्रीतम कुमार, अनिल मंडल, रंजन कुमार, विजय मंडल, अजय चौधरी उपस्थित थे.