11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लवारिस हालत में नेपाली महिला का बैग ट्रेने बरामद, नेपाल का मिला पासपोर्ट

फोटों नं. 32 कैप्सन – बैग से मिला पासपोर्टप्रतिनिधि, मनिहारीकटिहार-तेजनारयणपुर ट्रेन में एक लावारिस ट्रॉली बैग बुधवार को बरामद हुआ. लावारिस बैग से नेपाल का पासपोर्ट व परिचय पत्र सहित कपड़े, प्लेन का टिकट आदि बरामद किया गया. आरपीएफ व जीआरपी को सूचना मिली कि सुबह वाली ट्रेन तेजनारायणपुर से कटिहार जाने के क्रम में […]

फोटों नं. 32 कैप्सन – बैग से मिला पासपोर्टप्रतिनिधि, मनिहारीकटिहार-तेजनारयणपुर ट्रेन में एक लावारिस ट्रॉली बैग बुधवार को बरामद हुआ. लावारिस बैग से नेपाल का पासपोर्ट व परिचय पत्र सहित कपड़े, प्लेन का टिकट आदि बरामद किया गया. आरपीएफ व जीआरपी को सूचना मिली कि सुबह वाली ट्रेन तेजनारायणपुर से कटिहार जाने के क्रम में मनिहारी में खड़ी ट्रेन के नि:शक्त बोगी में लावारिस बैग है. लावारिस बैग की सूचना से मनिहारी रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गयी. आरपीएफ व जीआरपी के जवान सतर्क हो गये. बैग खोलने पर पता चला कि इसमें पासपोर्ट, परिचय-पत्र है. पासपोर्ट शर्मिला माया तमंग के नाम से है. जिसमें पता महनकाल-5, सिंधूपाल चौक, नेपाल अंकित है. मनिहारी जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि लावारिस बैग की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. इसके अलावा नेपाल से सटे जोगबनी रेल थाना को भी सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि महिला के सभी समानों को सुरक्षित रखा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बैग से पासपोर्ट के अलावा प्लेन का टिकट जो कुबैत से दिल्ली तक का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें