आंगनबाड़ी भवन का प्रमुख ने किया उदघाटन

फोटो नं. 38 कैप्सन-उदघाटन करते प्रमुख प्रतिनिधि, कुरसेलाप्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के पुरानी बाजार के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 के नवनिर्मित भवन का उदघाटन बुधवार को प्रमुख मनीष सिंह ने किया. इस मौके प्रखंड के अधिकारी के साथ पंचायतों के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे. प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के उद्देश्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

फोटो नं. 38 कैप्सन-उदघाटन करते प्रमुख प्रतिनिधि, कुरसेलाप्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के पुरानी बाजार के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 के नवनिर्मित भवन का उदघाटन बुधवार को प्रमुख मनीष सिंह ने किया. इस मौके प्रखंड के अधिकारी के साथ पंचायतों के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे. प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के उद्देश्यों को सही अर्थों में सार्थक करने का प्रयास करें. आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका सहायिका नियमानुकूल दायित्व का निर्वाहन कर पोषक क्षेत्र के लोगों को योजना से लाभांवित करने का कार्य करें. केंद्र में बेहतर संचालन व्यवस्था से प्रखंड स्तर पर पहचान बनाने का कार्य करें. कार्यक्रम समापन पर प्रमुख ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र में चापानल कमी को शीघ्रता-शीघ्र पंचायत योजना से पूरा करने की बात कही. प्रमुख ने कहा कि केंद्र में आवश्यक संसाधन सुविधाओं का होना आवश्यक है. मौके पर बीडीओ धर्मवीर कुमार, उप प्रमुख विनोद रविदास, पंसस अनिल सिंह, दीपक कुमार सिंह, सुनील साह, सामाजिक कार्यकर्ता महेश राय, विजय मंडल, बीसीओ राकेश कुमार, पर्यवेक्षिका सुजाता जायसवाल, सेविका मुन्नी कुमारी, सहायिका रिंकु कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version