फुटबॉल मैच में युवा क्लब ने केएससी कटिहार को हराया
फोटो नं. 13 कैप्सन-विजेता खिलाड़ी शिल्ड के साथ प्रतिनिधि, कटिहारकटिहर जिला फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित जिला लीग मैच का फाइनल मुकाबला केएससी कटिहार व आदिवासी आदर्श युवा क्लब कंडोल के बीच खेला गया. जिसमें आदिवासी युवा क्लब कंडोल ने केएससी कटिहार को हरा कर विजेता घोषित हुआ. विजयी टीम को संघ के पदाधिकारी दिलीप […]
फोटो नं. 13 कैप्सन-विजेता खिलाड़ी शिल्ड के साथ प्रतिनिधि, कटिहारकटिहर जिला फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित जिला लीग मैच का फाइनल मुकाबला केएससी कटिहार व आदिवासी आदर्श युवा क्लब कंडोल के बीच खेला गया. जिसमें आदिवासी युवा क्लब कंडोल ने केएससी कटिहार को हरा कर विजेता घोषित हुआ. विजयी टीम को संघ के पदाधिकारी दिलीप कुमार साह, बासी दत्ता, जय प्रकाश शर्मा, हीरा प्रसाद एवं बबन कुमार झा, विनोद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया. लीग में चयनित खिलाडि़यों का प्रशिक्षण शिविर जिला फुटबॉल संघ के द्वारा दिया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए 40 खिलाडि़यों का चयन किया गया है, जिसमें 16 खिलाड़ी जिला टीम के लिए चुने जायेंगे.