मुखिया के निधन पर शोक

कदवा. तैय्यबपुर पंचायत के मुखिया मो जमालुद्दीन का निधन गुरुवार को गया. इसकी सूचना मिलते ही उनके निज निवास रैय्यापुर में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ने लगे. उनका दाह संस्कार मुसलिम रीति-रिवाज के अनुसार रैय्यापुर कब्रिस्तान में किया गया. जहां पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री सह राकांपा नेता हिमराज सिंह, बेलौन पंचायत के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 6:01 PM

कदवा. तैय्यबपुर पंचायत के मुखिया मो जमालुद्दीन का निधन गुरुवार को गया. इसकी सूचना मिलते ही उनके निज निवास रैय्यापुर में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ने लगे. उनका दाह संस्कार मुसलिम रीति-रिवाज के अनुसार रैय्यापुर कब्रिस्तान में किया गया. जहां पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री सह राकांपा नेता हिमराज सिंह, बेलौन पंचायत के पूर्व मुखिया मो शाहिद, मधाईपुर पंचायत के मुखिया मो अफाक, युवा नेता मो शाकिब, अनसार आलम, शिकारपुर पंचायत मुखिया मो वसीम अख्तर, विझाड़ा पंचायत मुखिया तब्बसुम, रिजवानपुर पंचायत मुखिया साकेरा खातून आदि उपस्थित थे. मुखिया जमालुद्दीन अपने पीछे दो पत्नी रवीना खातून व हसीना खातून तथा पांच पुत्र व पुत्रियों नाती, पोतों से भरा पुरा परिवार छोड़ गये.

Next Article

Exit mobile version